लंढौरा में खुला अपोलो टायर का शोरुम, विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने किया उद्घाटन, कहा टायर शोरूम खुलने से लोगों को मिलेगी काफी सुविधाएं
लंढौरा । इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के समीप सोमवार को अपोलो टायर शोरूम का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने फीता काटकर किया। हाईवे पर दिन-रात चल रहे वाहन के मालिकों को होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए इंडियन आयल के समीप प्रारंभ किए गए इस टायर शोरूम से लोगों को काफी सुविधाएं मिलेगी। उद्घाटन अवसर पर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को टायर खरीदने के लिए दूर-दूर तक नहीं भटकना पड़ेगा वहीं इलाके भर के लोगों को भी इससे राहत मिलेगी। शोरुम मालिक ने कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाकों तक लोगों को आसानी टायर मिले इसके लिए ही ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष साजिद अली, कादिर राणा, रियासत अली, शहजाद अली, इरफान, योगेश चौहान आदि मौजूद रहे।