प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित, पिछली बैठक के बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई

हरिद्वार । जिलाधिकारी सी. रविशंकर के निर्देशों के क्रम में आज कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में 08 सितम्बर,2020 को आयोजित पिछली बैठक के बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि वे प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित कुल 53 गांवों में से प्रथम चरण के 10 गांवों का पूरे आपसी तालमेल से आईडीवीपी तैयार करें, जिसके लिये उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया था, की प्रगति के बारें में समाज कल्याण अधिकारियों ने बताया कि प्रथम चरण के 10 गांवों में से दो गांवों-महतौली तथा बुक्कनपुर की विस्तृत कार्य योजना तैयार कर ली गयी है। बैठक में समाज कल्याण अधिकारियों ने महतौली तथा बुक्कनपुर गांवों की कार्य योजना के बारे में बताया कि इन गांवों में सी0सी0 रोडों का निर्माण करना, नालों की मरम्मत व चैनलों का निर्माण, जू0हा0स्कूल में आंगनवाड़ी का निर्माण, इण्डिया मार्क-2 हैण्डपम्पों की स्थापना तथा पानी की टंकी का निर्माण प्रमुख हैं। इस प्रकार महतौली गांव के लिये कुल 02 करोड़ 65 लाख रूपये की तथा बुक्कनपुर गांव के लिये 02 करोड़ 01 लाख रूपये की कार्य योजना तैयार कर ली गयी है। बैठक में समाज कल्याण अधिकारी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम्य विकास विभाग, प्रोजेक्ट आफिसर यूआरईडीए, एसीएमओ मेडिकल आॅफिसर, मैंनेजर पीएसबी, शिक्षा विभाग, एडीपीआरओ, एसडीई मोबाइल, बीएसएनएल, डीपीसी बाल विकास आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share