मेयर गौरव गोयल ने किया बीटी गंज रामलीला का उद्घाटन, कहा हमें अपने जीवन में श्रीराम के आदर्शों को अपनाना चाहिए

रुड़की । मेयर गौरव गोयल कहा कि श्रीराम के आदर्श केवल भारतीयों के नहीं लिए नहीं बल्कि पूरे विश्व मानव जाति के लिए हैं।उन्होंने बीटी गंज स्थित ग्राउंड में चल रही 101 वीं रामलीला समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कहा कि श्रीराम के आदर्श और पद चिन्हों पर चलकर हम समतामूलक तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण का समाज बना सकते हैं।उन्होंने कहा कि राम राज्य का तात्पर्य सबको समान सुख,सबको समान सुविधा और सबको समान न्याय मिलने से है।श्रीराम के लिए जितने प्रिय हनुमान थे उतनी ही प्रिय शबरी के झूठे बेर खाकर उन्होंने यह उदाहरण पेश किया कि दलित,बेसहारा और समाज के निचले तबके को अपने गले लगाकर ही हम मानवता की सच्ची सेवा कर सकते हैं।उन्होंने बीटी गंज रामलीला कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि रामलीला कमेटी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नगरवासियों के लिए रामलीला का आयोजन किया जो अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है।उन्होंने नगर की जनता से अपील की कि रामलीला के मंच के माध्यम से नगर में स्वास्थ्य, सफाई तथा अन्य सामाजिक कार्यों के लिए अपना योगदान दें।इससे पूर्व पूरे नगर में रामलीला समिति की ओर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई तथा उसके पश्चात जनकपुरी में राम विवाह का मंचन हुआ।इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सुबोध गुप्ता,संयोजक मनोज अग्रवाल,महामंत्री सौरभ सिंघल,प्रबंधक राकेश गर्ग, उपाध्यक्ष नवनीत गर्ग, विशाल गुप्ता,रजनीश गुप्ता, कोषाध्यक्ष परवीन जैन,शिवम अग्रवाल,निखिल तायल, गौरव शर्मा,अमन अग्रवाल, सारंग सैनी,सुमित चौहान, पार्षद आशीष अग्रवाल, मुनीत चौहान,प्रमोद गोयल, सागर गोयल,मनोज गोयल, सतीश सैनी स्वर्णगंगा,नवीन जैन एडवोकेट,सुनील शर्मा, नितिन गर्ग एडवोकेट,प्रदीप पाल,देवराज पाल,नीरज पाल,मुकेश गर्ग,रवि गर्ग,आलोक सैनी,सार्थक गोयल व इमरान देशभक्त आदि बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी मौजूद रहे।रामलीला मंचन के दौरान अतिथिगणों द्वारा भगवान राम व माता सीता जी की आरती की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share