शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, कोर्ट के आदेश पर रानीपुर पुलिस ने युवक के खिलाफ किया केस दर्ज
हरिद्वार । शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की के साथ शारीरिक शोषण करने के मामले में रानीपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जबकि महिला समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि दोनों लोगों ने नाबालिग की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट के मुताबिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया कि उसकी पड़ोस में रहने वाले श्याम कुमार और अंगूरी पत्नी हरदेव निवासीगण रानीपुर की रंजिश चल रही है। आरोप है इसी रंजिश के कारण श्याम के बेटे अमन कुमार ने उसकी नाबालिग बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसे शादी का झूठा झांसा दिया। आरोप है कि दो साल तक नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर अमन दुष्कर्म करता रहा। जब नाबालिग ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने उसे रुपये न होने की बात कही। आरोप है कि अमन के कहने पर नाबालिग अपने घर से 24 सितंबर को ज्वेलरी और 20 हजार रुपये लेकर अमन के पास आ गई। देर रात नाबालिग अपने घर वापस लौटी और परिजनों को आपबीती बताई कि उसके साथ धोखा हुआ है। नाबालिग के परिजन आरोपी के पिता श्याम कुमार और एक महिला अंगूरी के पास पहुंचे। आरोप है कि दोनों ने परिजनों को धमकी दी कि पुलिस में शिकायत करने पर उसकी बेटी की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। परिजन पुलिस के पास गए लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो परिजनों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामला रंजिशन लग रहा है।