रानीपुर के सलेमपुर में ठंड से मजदूर की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया शव
रानीपुर । रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। माना जा रहा है कि मजदूर की मौत ठंड के कारण हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के मुताबिक श्यामपुर कांगड़ी हरिद्वार निवासी बबलू (50) पुत्र विरेंद्र मजदूरी करते थे और पिछले चार से पांच साल से घर से बाहर ही रहते थे। शुक्रवार रात बबलू रानीपुर क्षेत्र के सलेमपुर स्थित एक दुकान के बाहर सोये थे। शनिवार की सुबह जब दुकान का मालिक पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बबलू अचेत अवस्था में पड़ा है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मजदूर को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मान रही है कि ठंड के कारण मजदूर की मौत हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात की पुष्टि हो सकेगी। लेकिन मजदूर एक कंबल ओढ़कर ही सोया हुआ था। कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि मृतक अविवाहित था। भाई ने पुलिस को बताया है कि बबलू कई सालों से घर से बाहर रहता था। कभी-कभार ही श्यामपुर आता था।