मेयर गौरव गोयल ने शिवपुरम में सड़क निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया, कहा शहर के विकास में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी
रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने शिवपुरम में सड़क निर्माण कार्यो का उद्घाटन करते हुए कहा कि नगर का विकास कराना उनकी अहम जिम्मेदारी है। नगर में पक्की सड़कों के साथ ही पक्की नालियां,जलभराव की समस्या,पानी की निकासी, पथ प्रकाश की व्यवस्था सहित स्वच्छता के क्षेत्र में भी उनके द्वारा प्रयास लगातार जारी हैं।नगर निगम की पूरी टीम और वे स्वयं समस्या को लेकर नगर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।जनता से किए गए सभी वादों को वह अपने कार्यकाल में पूरा करेंगे और रुड़की नगर को चमन बनाना उनका दायित्व ही नहीं बल्कि अहम जिम्मेदारी है,क्योंकि जनता ने जिन आशाओं के अनुरूप उन्हें अपना मत देकर भारी मतों से चुनाव में विजय दिलाई,उसका एहसान वे जनता की सेवा करके उतारेंगे।नगर की जनता के लिए वे दिन-रात सेवारत हैं और किसी भी समस्या एवं समस्याओं का निराकरण कराना की प्रथम प्राथमिकता में शामिल है। पार्षद हेमा बिष्ट तथा पार्षद प्रतिनिधि मांगेराम ने कहा कि उनके वार्ड की तमाम समस्याओं को लेकर वह उसके समाधान के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं।उनका प्रयास है कि उनका वार्ड समाज एवं सुंदर तथा वार्ड में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए वह लगातार कार्य कर रहे हैं।इस अवसर पर योगेश चौधरी,तेजपाल सिंह,ओमपाल सिंह,अमन चौधरी,प्रवीण पुरी,पूनम त्यागी,महेंद्र सिंह,मेनपाल सिंह,ओमकार चौधरी, मास्टर अमरनाथ चौधरी, मांगेराम आदि अनेक लोग मौजूद रहे।