अवैध शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा जा रहा है अभियान, अवैध शराब सहित पांच दबोचे, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार । अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 108 पव्वे व एक स्कूटी भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रितेश निवासी ब्रह्मपुरी को देशी शराब के 24 पव्वे, दुर्गानगर खड़खड़ी निवाासी महिला को 22 पव्वे, विकास निवासी बड़ा बाजार मंशा देवी वाली गली को 20 पव्वे, रानीगली भूपतवाला निवासी सोमवीर को 20 पव्वे तथा रवि निवासी झलकारी बस्ती को 22 पव्वे के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चालान कर दिया गया।