सोलानी विहार कॉलोनी शेरपुर में हादसे को निमंत्रण दे रहा हैं झुका हुआ बिजली पोल, लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने नगर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर समाधान की मांग की
रुड़की । सोलानी विहार कॉलोनी शेरपुर रुड़की निवासी/ लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने नगर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को शिकायती पत्र भेजकर आग्रह किया है कि काफी दिनों से उनके आवास के बाहर विद्युत पोल काफी झुका हुआ है जो कभी भी गिरकर जान/माल को क्षति पहुंचा सकता है। सैनी ने बताया कि अनेकों बार क्षेत्रीय अवर अभियंता को लिखित में दिया गया तथा झुके हुए विधुत पोल के फोटो भी व्हाट्सएप किए गए लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। यही नहीं अधिशासी अभियंता को भी शिकायत की गई लेकिन कोई असर नहीं हुआ । इससे साफ लगता है विभाग के अधिकारी किसी अनहोनी घटना के घटने का इंतजार कर रहे हैं। सैनी ने सचेत किया कि यदि कोई जान/ माल की हानि होती है तो उसके लिए विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।