ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने नारसन बोर्डर पर औचक निरीक्षण किया, कोरोना सैंपलिंग की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, सेंपलिंग काउंटर पर कर्मचारी न मिलने पर लगाई फटकार
रुड़की । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल ने नारसन बॉर्डर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नारसन बॉर्डर पर कोरोना सैंपलिंग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान वहां पर उन्हें सेंपलिंग ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी सेंपलिंग काउंटर पर ना मिलने पर फटकार लगाई। आज जेएम नमामि बंसल ने उत्तराखंड के नारसन बॉर्डर चेक पोस्ट पर जाकर उत्तराखंड में आने वाले यात्रियों के लिए बनाए गए कोरोना सेंपलिंग जांच प्वाइंट का औचक निरीक्षण किया। जहां पर उन्हें सैंपलिंग जांच के प्रभारी न मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही डाटा लैपटॉप सिस्टम बन्द मिलने व जांच काउंटर पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ता देख फटकार भी लगाई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि बॉर्डर पर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के एंट्री प्वाइंट पर ही निगरानी बढ़ाई जा रही है। जिसको लेकर आज उन्होंने बॉर्डर पर सेंपलिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही को देखते हुए संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि शासन से जल्द ही बॉर्डर पर सैंपल पॉइंट पर उपनल कर्मचारियों की तैनाती की जानी है।