मेयर गौरव गोयल ने सीसी रोड सड़क कार्यों का शुभारंभ किया, कहा सबको साथ लेकर किया जा रहा है विकास
रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने सलेमपुर स्थित गली नंबर 22 में बनने वाली सीसी सड़क कार्यों का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए कहा कि वह नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत विकास कार्यों को तीव्र गति से संपन्न कराने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि रुड़की नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत किए जाने वाले विकास कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा और उनके प्रयास निरंतर जारी रहेंगे, ताकि नगर निगम क्षेत्र में लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो।इसके लिए वह राज्य एवं केंद्रीय स्तर से भी विकास को नए आयाम देने के लिए प्रयासरत हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो विकास को नई दिशा दे सकती है। सबका साथ,सबका विकास में विश्वास रखने वाली भाजपा में हर वर्ग एवं क्षेत्र का विकास कार्य जोर शोर से हो रहा है।पार्षद धीरज सैनी डिंपल ने कहा कि वह अपने वार्ड के विकास के लिए पूरी तरह से लगे हुए हैं तथा वार्ड में किसी भी प्रकार की जो समस्या है,उसके निदान के लिए वह अपने एवं नगर निगम स्तर पर तथा प्रतिनिधियों के सहयोग से क्षेत्र के विकास के लिए कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि संजय कश्यप,सुरेंद्र सिंह पटवाल, राहुल खंडूरी,रविंद्र सिंह रावत,बालकृष्ण शुक्ला, राकेश कुमार पाल,वासुदेव, जेपी डिमरी,विपिन सैनी, अंकुर त्यागी,कार्तिक पाल, रितिक रावत तथा राम सिंह लखेड़ा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।