राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगता सशक्तिकरण संस्थान की ओर से कैंप का आयोजन, दिव्यांगों को प्रमाण पत्र और सहायता उपकरण वितरित किए गए, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं विधायक ममता राकेश ने कहा अभिशाप नहीं है दिव्यांगता, भगवान ने उन्हें स्पेशल बनाकर धरती पर भेजा
भगवानपुर । भगवानपुर ब्लॉक में दिव्यांगों को प्रमाण पत्र और सहायता उपकरण वितरित करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें भगवानपुर क्षेत्र से आए 220 दिव्यांगों का मेडिकल चेकअप कर रजिस्ट्रेशन किया गया। गुरुवार को राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगता सशक्तिकरण संस्थान की ओर से कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि ऐसे कैंप से लोगों को काफी लाभ होता हैं। शिविर के माध्यम से आये लोगों को 84 ट्राईसाइकिल, 40 व्हीलचेयर, 67 चश्मे, छड़ी तथा अन्य उपकरण दिए गए। साथ ही 220 दिव्यांगों ने मेडिकल चेकअप कराकर अपने प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया हैं। मौके पर भूपेंद्र राणा, परमिल कुमार, महेंद्र थापा, प्रमोद पोखरियाल, डॉ. हिरल, सूर्यकुमार, अमोद सिंह, शादाब, डॉ. राजीव रमन तिवारी, डॉ. मोहम्मद अफजाल, डॉ. महेश खेतान,सलीम अहमद, अमित कुमार, सहाब, इमरान, विपिन सिंह, साकीर अली, इस्तकार, सुरेंद्र कुमार, असलम अली, नसीम, बिजेंद्र, मुकेश, बीर सिंह, सोमचन्द, सुखबीर सैनी अय्यूब सभासद, इरफान, किरतपाल, मांगेराम उर्फ नीटू आदि मौजूद रहे।