भगवानपुर नगर पंचायत कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, अध्यक्ष प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने सभासदों संग किया ध्वजारोहण, कहा 72 वां गणतंत्र दिवस खास, तेजी से देश विकास कर रहा है, जोकि बिना आजादी और संविधान के संभव नहीं था
भगवानपुर । भगवानपुर नगर पंचायत कार्यालय में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुबोध राकेश एवं सभासदों ने ध्वजारोहण किया। भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को नमन् किया। कहा कि 72 वां गणतंत्र दिवस खास है आज हमारा देश तेजी से विकास कर रहा है. देश तेजी से तकनीक, शिक्षा, खेल, वित्त,और कई दूसरे क्षेत्रों में विकास कर रहा है जोकि बिना आजादी और संविधान के संभव नहीं था। परमाणु ऊर्जा में समृद्ध देशों में एक भारत है। ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स जैसे खेलों में भारत सक्रिय रुप से भागीदार है आज भारत का गौरव विश्व में और भी ऊंचा हो गया है। भारत के छात्र विश्वभर में देश का नाम रोशन कर रहे हैं. देश के वैज्ञानिकों की मेहनत के चलते आज हमने अंतरिक्ष के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी शाहिद अली, सुनील बंसल मंडल अध्यक्ष, नरेश प्रधान, कुलवीर चेयरमैन, अनिल सैनी जिला पंचायत सदस्य, सेठपाल प्रधान, चमन प्रधान, सभासद पाल सिंह, गुलबहार, अयूब, अजय गोयल, गुलशेर,नीटु मांगेराम प्रतिनिधि, भूरा पंडित प्रतिनिधि, डॉक्टर अमीर आलम प्रतिनिधि,आशीष सभासद, उस्मान प्रधान, श्रवण कुमार आदि मौजूद रहे।