यू-ट्यूब देखकर छापे नकली नोट, भगवानपुर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, नकली नोट व उपकरण बरामद

रुड़की। भगवानपुर पुलिस ने नकली नोट छापने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से प्रिंटर स्केनर कलर मशीन, पेपर कटर, स्केल पेपर सीट भी पुलिस ने बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस ने 27900 के नकली नोट भी पकड़े हैं। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली मैं आयोजित पत्रकार वार्ता में सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने बताया कि भगवानपुर पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सोलानी पुल महाकाल मंदिर के पास चकरोड पर नकली नोट चलाने वाला गिरोह घूम रहा है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली नोट चलाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को 27900 के नकली नोट एवं नकली नोट छापने वाले अन्य उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए नोट छापने वाले संजय कुमार पुत्र राजाराम निवासी ग्राम टका भरी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार सुरेश पुत्र रणजीत निवासी ग्राम मिर्जापुर ब्रांच थाना कोतवाली जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश अमरीश पुत्र तीरथ पाल निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को एक प्रिंटर स्केनर कलर मशीन पेपर कटर स्कैन पेपर शीट में कुल 27900 रुपए नकली नोट के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपी संजय ने बताया कि वह इससे पहले भी नकली नोट छापने का काम किया करता था और वह जेल भी जा चुका है और यूट्यूब मैं नकली नोट बनाने की विधि सीखकर बाजार में स्कैनर प्रिंटर कलर मशीन से नकली नोट छापने का काम किया करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share