बिरला पुल की रेलिंग पर लटका मिला युवक का शव, नहीं हो पाई शिनाख्त
हरिद्वार । शहर कोतवाली क्षेत्र के बिरला पुल पर रेलिंग में रस्सी से लटका एक युवक का शव मिला है। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। एसएसआई नंद किशोर ग्वाड़ी ने बताया कि सोमवार सुबह कुछ लोगों ने युवक का शव बिरला पुल पर रस्सी से लटका देखा। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने रस्सी से शव को नीचे उतरवाया और आसपास के लोगों से शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस मान रही है कि युवक ने आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस को इस तरह कोई सुबूत नहीं मिल सका है। युवक की उम्र करीब 35 वर्ष प्रतीत हो रही है। एसएसआई नंद किशोर ग्वाड़ी ने बताया कि युवक के शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के लोगों ने बताया कि युवक भिक्षा मांगता था।