चाकू घोंपने के मामले में दो भाइयों पर मुकदमा, अत्मलपुर बोंगला गांव में मजदूर के पेट में चाकू घोंपने के मामले में एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज
बहादराबाद । अत्मलपुर बोंगला गांव में शनिवार रात मजदूर के पेट में चाकू घोंपने के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश एवं एससी एसटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। सूचना पर शनिवार रात में ही सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग मौके पर पहुंची थीं। यहां दोनों पक्षों के आमने-सामने आने से गांव का माहौल तनावपूर्ण बन गया था। रात को ही गांव में एक प्लाटून पीएसी तैनात कर दी गई थी। शनिवार रात राजेश कुमार पुत्र ईसम सिंह गांव के ही संजय चौहान के घर मजदूरी के पैसे लेने गया था। आरोप है कि संजय चौहान के पुत्र ने मजदूरी के पैसे देने से इंकार कर दिया। आरोप है कि प्रदुम्न पुत्र संजय चौहान ने उसके साथ कहासुनी के बाद मारपीट कर दी। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत करा दिया। आरोप है कि कुछ समय बाद प्रदुम्न और उसका भाई हर्षित हाथ में चाकू लेकर सड़क पर पहुंच गए। आरोप है कि दोनों भाई ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए राजेश कुमार के पेट में चाकू घोंपा और भाग खड़े हुए।स्थानीय लोगों ने 108 के जरिए घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि बालेश कुमार पुत्र इसम सिंह की शिकायत पर प्रदुम्न चौहान व हर्षित चौहान पुत्रगण संजय चौहान के खिलाफ जान से मारने के प्रयास एवं एससी-एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ ने बताया कि आरोपी युवक घर से फरार हैं। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।