शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने किया डा.बीएन पराशर सेमी प्राइवेट वार्ड का लोकार्पण, बोले धार्मिक प्रवृति के समाजसेवी चिकित्सक थे पराशर

हरिद्वार । हरिद्वार के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय के पूर्व चिकित्सक अस्थि रोग विशेषज्ञ, सर्जन दिवंगत डा.बीएन पराशर की स्मृति में उनकी पत्नी निर्मला देवी, पुत्र डा.राजेन्द्र पराशर, डा.नगेन्द्र पराशर, पुष्पेंद्र पराशर के द्वारा स्थापित डा.बीएन पराशर सेमी प्राइवेट वार्ड का लोकार्पण नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने किया। इस अवसर पर उन्होंने दिवंगत डा.बीएन पराशर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डा.बीएन पराशर एक धार्मिक प्रवृति के समाजसेवी चिकित्सक थे और उन्होने अपना सारा जीवन गरीब, असहायो की सेवा में व्यतीत किया। डा.राजेंद्र पराशर ने कहा कि आयुर्वेद विवि से देश दुनिया में चिकित्सक अपनी बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। आयुर्वेद जटिल से जटिल रोगों का इलाज करने में सहायक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऋषि मुनियों की इस पद्धति को बचाए रखने के लिए सरकार को भी गंभीरता से प्रयास करने चाहिए। स्व.डा.बीएन पराशर ने हमेशा ही रोगियों को निस्वार्थ सेवाभाव से उपचार करने में अपनी बेहतर सेवाएं प्रदान की हैं। उन्होंनें आयुर्वेद विवि के चिकित्सकों का लोकार्पण पर आभार जताया।उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डा.सुनील जोशी, कुलसचिव डा.माधवी गोस्वामी, परिसर निदेशक डा.अनूप कुमार गक्कड ने पराशर परिवार को शुभकामनाएं देते हुए इस मानवीय कार्य के लिए उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डा.अशोक मिश्र, डा.योगेश पांडे, डा. जगदीश सती, डा.संध्या शर्मा, डा.अजय गुप्ता, लवदत्ता, श्रवण शंखधर एवं ऋषि कुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय के चिकित्सक और समाजसेवी उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share