राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अजमेर शरीफ के लिए भेजी सद्भावना चादर, देश व प्रदेश में अमन, भाईचारे, सुखसमृद्वि तथा विकास के लिए कामना की

देहरादून । उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा है कि हमारा देश सदियों से वसुधैव कुटुम्बकम सवधर्म संभाव का प्रतीक रहा है और यहां की मिली जुली संस्कृति व अनेकता में एकता यहां की विश्व भर में पहचान रही है । श्रीमती मौर्य ने प्रसिद्ध सूफी संत ख़्वाजा गरीब नवाज के 808 वे उर्स में अजमेर के लिए सदभावना चादर रवाना करते हुए कहा कि हमारे देश के सूफी संतों ने मानव कल्याण ,और सदभावना का संदेश दिया ।उन्होंने देश व प्रदेश में अमन,भाईचारा, सुख समृद्धि,तथा विकास की कामना करते हुए राजभवन से चादर रवाना की। ये सद्द्भावना चादर प्रतिवर्ष प्रदेश की जनता की ओर से राज्यपाल द्वारा भेजी जाती ह, जिसको उर्स कमेटी पिरान कलियर के संयोजक अंतरराष्ट्रीय शायर अफ़ज़ल मंगलोरी अजमेर लेकर जाते हैँ । इस अवसर पर राज्यपाल सचिव आर के सुधांशु ,राज्यपाल परिसहायक मेजर मुदित सूद, डॉ अशीम श्रीवास्तव, श्रीअफ़ज़ल मंगलोर (संयोजक),शायरा मीरा नवेली ,मदरसा बोर्ड के सदस्य मौलाना शाह नज़र, समाज सेवी व लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी व मंज़ूर बेग आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share