गऊघाट पुल पर दो पहिया वाहन रोके जाने की मांग की, प्रदेश व्यापार मंडल ने एसपी सिटी से मुलाकात कर दिया ज्ञापन
हरिद्वार । प्रदेश व्यापार मंडल ने गऊघाट पुल पर व्यापारियों के टू व्हीलर रोके जाने को लेकर प्रदर्शन किया और व्यापारियों के हितों की मांग को शासन प्रशासन तक पहुंचाया। प्रदेश व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने मेला भवन में जाकर एसपी सिटी से मुलाकात की और अपनी समस्याओ को एसपी सिटी के सामने रखा। प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी व जिला अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप ने एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय को अवगत कराते हुए कहा कि गऊघाट पर स्थानीय व्यापारियों को के टू व्हीलरो पर तो रोक लगाई हुई है ।लेकिन ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों द्वारा रिक्शाओ को अंदर जाने दिया जा रहा है। जो ठीक नहीं है नियम सब के दिए एक होना चाहिए ।स्थानीय व्यापारियों व जीरो जोन में रहने वाले व्यापारियों को बहुत दिक्कतों का सामना करके अपने घर तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।जिलाध्यक्ष शिव कुमार कश्यप ने कहा कि समय रहते शासन प्रशासन यदि व्यापारियों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देगा तो एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र जिलाधिकारी व मेला अधिकारी से मिलकर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराएगा और उनकी समस्याओं को समय रहते पूरा नहीं किया गया तो शहर के व्यापारियों के साथ बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस अवसर पर सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट, गौरव मेहता, भगवत प्रसाद मुन्ना,सुरेश भाटिया, अतीस वर्मा,राजेश गुप्ता,अशोक वधावन ,राजू वधावन ,अरुण अग्रवाल, विशाल भट्ट, मास्टर सतीश शर्मा ,मुकुट बिहारी, अग्रवाल, हिमांशु पहलवान, राजेंद्र जैन, गोपी त्रिवाल ,वेद प्रकाश बत्रा ,आदेश मारवाड़ी ,सुमित अरोड़ा आदि मौजूद रहे।