हरिद्वार में बोर्ड इंटरीमीडिएट की हिंदी परीक्षा सभी केंद्रों पर नकल विहीन संपन्न हुई, 19191 परीक्षार्थियों में से 18507 ने दी इंटर की परीक्षा, 684 परीक्षार्थियों ने छोड़ी
हरिद्वार । उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है। पहले दिन इंटरीमीडिएट की हिंदी और कृषि हिंदी की परीक्षा सभी केंद्रों पर नकल विहीन संपन्न हुई। जिलेभर में 19191 परीक्षार्थियों में से 18507 ने इंटर की परीक्षा दी। जबकि 684 ने छोड़ दी। सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस कर्मी तैनात रहे। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी गई। सोमवार को जनपद भर के कुल 103 परीक्षा केंद्रों में से 88 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गई। बोर्ड परीक्षा कंट्रोल रूम प्रभारी राजेश कुमार सैनी और पुरवेंद्र शर्मा ने बताया कि इंटरमीडिएट की हिंदी में 18816 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। जबकि इनमें से 18138 ने ही परीक्षा दी। 684 ने छोड़ दी। कृषि हिंदी में 375 पंजीकृत थे। इनमें 369 उपस्थित और छह अनुपस्थित रहे। जिले के 20 संवेदनशील और नौ अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सचल दस्ते की विशेष निगरानी बनी रही। दल ने कई केंद्रों पर गश्त कर व्यवस्था देखी। लेकिन सबकुछ सामान्य मिला। कंट्रोल रूम के सदस्य भानू प्रताप शर्मा, नन्हें सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी तरह की कोई नकल सामग्री और नकल होती नहीं मिली। परीक्षा नकलविहीन संपन्न हुई। प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका कम होने जैसी भी कोई शिकायत नहीं आई है। केंद्रों के आसपास धारा 144 लगीसभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। जबकि शहर में सिटी मजिस्ट्रेट और देहात क्षेत्रों में एसडीएम ने परीक्षा से एक दिन पहले ही सभी केंद्रों के आसपास की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू कर दी थी। प्रश्न पत्र मिलने से पहले टेंशन में दिखेअधिकारियों के मुताबिक परीक्षा सुबह 10 बजे प्रारंभ हो गई थी। प्रश्न पत्र विद्यार्थियों के हाथों में जब तक नहीं दिया गया तो तब तक उनके चेहरों पर टेंशन नजर आई। लेकिन प्रश्न पत्र देने के बाद प्रश्न सरल देखकर चेहरों पर खुशी झलक गई।