विधायक ने किया सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण, गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश
भगवानपुर । क्षेत्र के गांव खेलडी के चल रहे मुख्य मार्ग का भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्या भी सुनी। सड़क निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार को उच्च क्वालिटी व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि 2022 के चुनाव में जनता विकास के कार्यों पर मुहर लगाएगी। इस दौरान दिलशान बीबीसी, शमीम, शकूर, वसीम, अमित कुमार, शाहनवाज, प्रवेज, गुलबहार, शमसाद, जहीर, शोकिन, महबूब अली, नसीम अली, अजीम आदि लोग मोजूद रहे।