उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना के मामले, नवोदय स्कूल की छह छात्रा, छात्र व शिक्षक मिले संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
देहरादून / रुदपुर । जिले में बुधवार की सुबह आई आरटीपीसीआर रिपोर्ट में नवोदय विद्यालय रुद्रपुर में छह छात्राएं, एक छात्र सहित 38 वर्षीय शिक्षक को कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है।सीएमओ डॉ सुनीता चुफाल रतूडी ने एडीएम प्रशासन को कंटेन्मेंट जोन बनाये जाने की संस्तुति भेजी है। वही सुबह आई रिपोर्ट में खटीमा में तीन,सितारगंज में एक,गदरपुर में भी एक कोरोना संक्रमित मिला है। रुदपुर नवोदय विद्यालय में बीते एक सप्ताह से लगतार छात्राओं की के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। मंगलवार को सीएमओ डॉ सुनीता चुफाल रतूडी की तरफ से नवोदय विद्यालय का निरीक्षण कर छात्रों और स्टाफ की सैम्पलिंग कराई गई थी। बुधवार को सुबह मिली आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 6 छात्राओं,एक छात्र और एक 38 वर्षीय शिक्षक में कोरोना की पुष्टि हुई। सीएमओ ने बताया कि सभी छात्राओं और छात्र सहित शिक्षक को सभी से अलग रखते हुए आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं एडीएम प्रशासन जय भारत सिंह से विद्यालय को कंटेन्मेंट जोन बनाये जाने की संस्तुति भेजी गई है।