हरीश रावत बोले-मेरा ट्वीट रोजमर्रा जैसा ही, भाजपा और आप पार्टी को ट्वीट पढ़कर लगी मिर्ची
देहरादून । उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ट्वीट बम से सियासत में हल मच गया। उन्होंने कांग्रेस संगठन पर निशाना साधा था। भाजपा और आप ने हरीश रावत के ट्विट पर चुटकी लेते हुए तंज भी कसा था।
गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा और आप को जबाव देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। उन्होंने लिखा कि मेरा ट्वीट रोजमर्रा जैसा ही ट्वीट है, मगर आज अखबार पढ़ने के बाद लगा कि कुछ खास है, क्योंकि भाजपा और आप पार्टी को मेरी ट्वीट को पढ़कर बड़ी मिर्ची लग गई है और इसलिये बड़े नमक-मिर्च लगाये हुये बयान दे रहे हैं।