उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की लिस्ट जारी होने की तारीख तय, जानिए किस दिन होगी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा

देहरादून । उतराखंड चुनाव-2022 के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा 14 जनवरी के बाद कभी भी हो सकती है। 13 जनवरी को केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी की दिल्ली में दूसरी अहम बैठक होने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि 13 की शाम को ही स्क्रीनिंग कमेटी अपनी पहली लिस्ट केंद्रीय चुनाव समिति को सौंप दे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि वो बुधवार को दिल्ली रवाना हो रहे हैं। एक परिवार से एक या एक ज्यादा टिकट पर भी कांग्रेस को निर्णय करना है। प्रदेश स्तर पर शीर्ष नेता इस फार्मूले पर सहमत हैं।गोदियाल के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को जनता अपने जनप्रतिनिधि के रूप में देखना चाहती, उसकी सार्वजनिक छवि बेहतर हो और पार्टी के प्रति समर्पित हो तो टिकट दिया जा सकता है। हालांकि इस विषय पर अंतिम निर्णय हाईकमान ने ही लेना है। यदि हाईकमान अनुमति देगा तो ही इस पर आगे बढ़ा जाएगा। सूत्रों के अनुसार हाल में भाजपा से लौटकर दोबारा कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव का टिकट पक्का है। इसी आधार पर कुछ और नेता भी अपने परिजनों की राजनीतिक सक्रियता के आधार पर एक परिवार से एक से ज्यादा टिकट के लिए पैरवी कर रहे हैं। कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट में 45 से 50 सीटों के उम्मीदवार घोषित कर सकती है। पार्टी में इन सीटों पर पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के बीच कोई विरोध नहीं है। इन सीटों पर प्रस्तावित नामों पर तीनों ही नेता सहमत है। बाकी 20 से 25 सीट पर कुछ मतभेद है तो कुछ जगह नए लोगों के कांग्रेस में शामिल होने की वजह से टिकट पर दोबारा से पुनर्विचार होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share