समाज में रंग-राग, आनंद-उमंग, उत्साह और प्रेम-भाईचारे को मजबूत और सशक्त करने का उत्सव है होली, शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी को दी होली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं, कहा गिले-शिकवे भूल कर एक-दूसरे को गले मिलने का दिन
रुड़की । शिक्षानगरी में लोगों पर होली का खुमार चढ़ गया है। सड़कों पर चारों तरफ लोग प्यार और अपनत्व के रंग में रंगे देखे जा सकते हैं। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने क्षेत्र व प्रदेशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि होली यानि रंगों का त्योहार। यह उत्सव समस्त समाज में रंग-राग, आनंद-उमंग, उत्साह और प्रेम-भाईचारे को मजबूत और सशक्त करने का उत्सव है। पुराने गिले-शिकवे भूल कर एक-दूसरे को गले लगाने का दिन है। होली का त्योहार यह संदेश देता है कि रंग है, तभी तो जीवन सरस है। होली में एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर हम भी अपने जीवन को सरस बनाते हैं।