होली भारतवर्ष का एक प्रमुख त्योहार, कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित धवन ने जनपद वासियों को होली की शुभकामनाएं दी, कहा लोगों में प्रेम और भाईचारे की भावना उत्पन्न करता है यह पर्व

हरिद्वार । उत्तराखण्ड कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश सचिव अमित धवन ने होली की शुभकामनाएं और बधाई दी । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस दिन मानव अपने सभी मतभेदों को भूलाकर विभिन्न रंगों के रंग में एक के सूत्र में बंध जाता है। होली भारतवर्ष का एक प्रमुख त्योहार है। सभी लोग इसे बड़े ही उत्साह व सौहार्दपूर्वक मनाते हैं। यह त्योहार लोगों में प्रेम और भाईचारे की भावना उत्पन्न करता है । होली अन्य सभी त्योहारों से थोड़ा हटकर है। इसका संदेश मौज-मस्ती से परिपूर्ण है। मानव समुदाय अपने समस्त दु:खों, उलझनों एवं संतापों को भुलाकर ही इस त्योहार को उसकी संपूर्णता के साथ मना सकता है। फाल्गुन की पूर्णिमा ही नहीं अपितु पूरा फाल्गुन मास होली के रंगों से सराबोर हो जाता है । होली का त्योहार ज्यों-ज्यों निकट आता जाता है त्यों-त्यों हम नए उत्साह से ओत-प्रोत होने लगते हैं। इस पर्व का विशेष धार्मिक, पौराणिक व सामाजिक महत्व भी है। होलिका दहन के दिन रंगों की होली होती है जिस दुल्हैड़ी भी कहा जाता है । इस दिन बच्चे, बूढ़े और जवान सभी आपसी बैर भुलाकर होली खेलते हैं। सभी होली के रंग में सराबोर हो जाते हैं। वे एक-दूसरे पर रंग डालते हैं तथा गुलाल लगाते हैं। ब्रज की परंपरागत होली तो विश्ववि यात है जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं । इस दिन चारों ओर रंग-बिरंगे चेहरे दिखाई पड़ते हैं। पूरा वातावरण ही रंगीन हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share