भाजपा प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने दी रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं और बधाई, कहा आपसी प्रेम एवं भाईचारे को प्रदर्शित करने वाला पर्व

भगवानपुर । भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने क्षेत्रवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं और बधाई दी है । इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कहा होली का पर्व आपसी प्रेम एवं भाईचारे को प्रदर्शित करने वाला है। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति आपसी भेदभाव, ईश्या, द्वेष को भुलाकर जाति धर्म से ऊपर उठकर मानवता को गले लगाता है। वह एक-दूसरे के प्रति प्रेम से अभिभूत होकर अपनी खुशी एवं प्रसन्नता का इजहार करते हैं। भारतीय शास्त्रीय, उपशास्त्रीय, लोक तथा फ़िल्मी संगीत की परम्पराओं में होली का विशेष महत्व है। शास्त्रीय संगीत में धमार का होली से गहरा संबंध है, हालाँकि ध्रुपद, धमार, छोटे व बड़े ख्याल और ठुमरी में भी होली के गीतों का सौंदर्य देखते ही बनता है। कथक नृत्य के साथ होली, धमार और ठुमरी पर प्रस्तुत की जाने वाली अनेक सुंदर बंदिशें जैसे चलो गुंइयां आज खेलें होरी कन्हैया घर आज भी अत्यंत लोकप्रिय हैं। ध्रुपद में गाये जाने वाली एक लोकप्रिय बंदिश है खेलत हरी संग सकल, रंग भरी होरी सखी। भारतीय शास्त्रीय संगीत में कुछ राग ऐसे हैं जिनमें होली के गीत विशेष रूप से गाए जाते हैं। बसंत, बहार, हिंडोल और काफ़ी ऐसे ही राग हैं। होली पर गाने बजाने का अपने आप वातावरण बन जाता है और जन जन पर इसका रंग छाने लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share