समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष साजिद अंसारी ने होली की शुभकामनाएं दी, कहा होली के त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं
हरिद्वार । समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष साजिद अंसारी ने हरिद्वार जनपद वासियों को होली की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि होली के त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाए । इस अवसर पर साजिद अंसारी ने कहा कि लोग इस दिन अपने सारे गिले, शिकवे भुला कर एक दुसरे को गले लगाते हैं। होली के रंग हम सभी को आपस में जोड़ता है और रिश्तों में प्रेम और अपनत्व के रंग भरता है।