सामाजिक सद्भाव होली मिलन समारोह आयोजित, नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया मंत्रमुग्ध
हरिद्वार । स्टेट यूनियन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के जिला संयोजक मनोज सैनी (पत्रकार )व पदाधिकारियों तथा बिटिया फाउंडेशन संस्था हरिद्वार की ओर से सैनी आश्रम ज्वालापुर के सभागार में आयोजित सामाजिक सद्भाव होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सभी को मंत्रमुग्ध कर लिया । समारोह में सभी धर्मों के आचार्यों ,राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं वरिष्ठ पत्रकारों व महिला नेत्रियों ने भाग लिया । प्रमुख नेताओं में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, पूर्व मंत्री रामसिंह सैनी ,पूर्व विधायक अमरीश कुमार, हरिद्वार मेयर श्रीमती अनीता शर्मा, लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की संयोजक सुभाष सैनी, यूकेडी नेता राजकुमार सैनी, जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस नेता राव आफाक, भाजपा नेत्री रीमा गुप्ता पत्रकार हरिओम गिरी, उपासना तेशवर, राजेश सैनी,हर्ष सैनी शामिल रहे । सफल आयोजन के लिए सभी वक्ताओं ने संयोजक मनोज सैनी की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि आज के हालात में सामाजिक सद्भाव के ऐसे आयोजनों की महती आवश्यकता है।