पुष्कर सिंह धामी सीएम पद के लिए चर्चाओं में सबसे आगे, खटीमा से देहरादून लौटे तो डाॅ निशंक से की मुलाकात

देहरादून । भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने बेशक उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन सियासी चर्चाओं में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबसे आगे हैं। उनके बाद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक व केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नामों की चर्चा है। देहरादून लौटकर उन्होंने सीधे पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के निवास स्थल की ओर रुख किया। डॉ. निशंक के घर पहुंचकर धामी ने उन्हें होली पर्व की शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इधर, सियासी हलकों में यह चर्चा है कि होली की शुभकामनाओं के बहाने धामी पार्टी के कुछ और वरिष्ठ नेताओं से भेंट करेंगे। इधर, शुक्रवार को भी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। अटकलों में धामी सबसे आगे चल रहे हैं। माना जा रहा है कि चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले पार्टी के दो प्रमुख नेताओं ने भी धामी के पक्ष में संकेत दिए हैं, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने अभी कोई इशारा नहीं किया है। इससे रहस्य गहराता जा रहा है। केंद्रीय नेतृत्व की चौंकाने वाले फैसलों की परंपरा के चलते रहस्य और ज्यादा गहरा हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share