रुड़की में पुलिस ने मनाई होली, खूब उड़ा अबीर-गुलाल, ढोल की थाप पर जमकर नाचे वर्दी वाले
रुड़की । होली का पर्व सकुशल संपन्न होने के बाद शनिवार को पुलिस कर्मियों ने होली मनाई। इस दौरान होली के फिल्मी और लोक संस्कृति के गीतों पर पुलिस कर्मी जमकर थिरके।शुक्रवार को होली के सकुशल संपन्न होने के बाद शनिवार को रुड़की पुलिस ने होली खेलकर एक-दूसरे को बधाई दी। डीजे के गढ़वाली गानों पर पुलिस ने जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान एक-दूसरे से गले मिलकर पंजाबी व अन्य कई गानों पर भी जमकर पुलिसकर्मियों ने धमाल मचाया। इस दौरान डांसिंग और सिंगिंग के भी प्रोग्राम किए गए। जिनमें पुलिस कर्मियों ने अपनी आवाज से समां बांध दिया। सिविल लाइंस कोतवाली के बाहर से गुजर रहे लोगों की नजर पुलिस की परफॉर्मेंस पर पड़ी तो वह उनको देखने के लिए सड़कों पर ही खड़े हो गए। एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि होली के सकुशल संपन्न होने पर शनिवार को शहर और देहात के पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर और गुझिया खिलाकर होली की बधाई दी। सभी पुलिसकर्मियों ने प्रेमभाव के साथ होली मनाई।