सकारात्मक सोच के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें, ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर के वेणुगोपाल, सेना मेडल ने 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की का निरीक्षण किया
रुड़की। आज 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की का निरीक्षण एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, रुड़की के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर के वेणुगोपाल, सेना मेडल द्वारा किया गया । निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम वाहिनी के एनसीसी कैडेट्स द्वारा ग्रुप कमांडर महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तत्पश्चात उनके द्वारा वाहिनी में तैनात समस्त पीआई स्टाफ व सिविल स्टाफ से मुलाकात की गई । इसी दौरान वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह द्वारा वर्ष 2021-22 में वाहिनी के कुछ उत्कृष्ट कैडेट्स से ग्रुप कमांडर की मुलाकात कराई गई । अतिथि इन कैडेट्स से मिलकर अत्यधिक प्रसन्न हुए व कैडेट्स को भविष्य में अधिक मेहनत कर सेना में अधिकारी बनने हेतु आशीर्वाद दिया । इसके उपरांत ग्रुप कमांडर द्वारा वाहिनी का निरीक्षण किया गया व वाहिनी द्वारा एनसीसी कैडेट्स हेतु चलाए जा रहे ट्रेनिंग, सामाजिक कार्यों की जानकारी ली तथा बटालियन के अधीनस्थ सभी महाविद्यालय व विद्यालयों में ट्रेनिंग हेतु वाहिनी द्वारा वर्ष 2022-23 के लिये बनाए गए रोड मैप को जांचा गया । कमांडर द्वारा वाहिनी को एनसीसी कैडेट्स को और अधिक ट्रेनिंग देने हेतु निर्देशित किया गया । जिससे अधिक से अधिक कैडेट्स गणतंत्र दिवस समारोह, थल सेना कैंप आदि शिविरों में प्रतिभाग कर सकें व भविष्य में एक अच्छे नागरिक बन राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दे सके । कमांडेंट द्वारा वाहिनी को एनसीसी के अधिक प्रचार-प्रसार करने करने हेतु भी सुझाव दिया गया जिससे की आम जन को एनसीसी से होने वाले लाभो के बारे में अवगत कराया जा सके ।
कहा कि सभी को अपने उद्देश्य निर्धारित करने चाहिए। कार्य की गति व दिशा निर्धारण होने से बड़े से बड़े कार्य को अंजाम दिया जा सकता है। सभी कैडेट्स सपने बनाएं। सपने भविष्य को संवारते हैं। सकारात्मक सोच के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए।
इस अवसर पर वाहिनी के सूबेदार मेजर बिजेंदर सिंह, सूबेदार यतेंद्र सिंह, सूबेदार लखपत सिंह बिष्ट, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय सामल, बीएचएम राकेश, हवलदार बृजमोहन, हवलदार कलम सिंह, हवलदार शैलेंद्र, हवलदार गजेंद्र व सिविल स्टाफ में प्रधान सहायक श्री गोपाल शर्मा, कार्यालय अध्यक्ष ट्रेनिंग रवि कपूर, वरिष्ठ सहायक श्री शैलेंद्र डबराल, डीईओ प्रदीप, संदीप, मीनाक्षी, विमल, पुरुषोत्तम, सुनील राजवीर, सुभाष, रविंदर आदि मौजूद रहे।