वाटसएप पर शरारती तत्वों द्वारा भ्रम फैलाने के लिए अफवाह फैलाई जा रही है, जनपद के सभी गांवों में स्थिति ठीक हैं, एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई ने जनपद वासियों से शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की
हरिद्वार । हरिद्वार एसएसपी ने संदेश जारी कर जनपद वासियों से अपील की है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने कहा कि वाटसएप पर शरारती तत्वों द्वारा भ्रम फैलाने के अफवाह फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी गांवों में स्थिति ठीक हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की बात में ना आए अफवाहों पर ध्यान ना दें ना ही उनकों आगे भेंजे। किसी पर भी शक है तो पुलिस से संपर्क करें। इस दौरान उन्होंने जनपद वासियों से शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।