हरिद्वार लॉक डाउन होने के बाद भी सिडकुल में कई कंपनियां खुली, सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग ने कंपनियों अधिकारियों को लगाई लताड़, बंद करने के निर्देश दिए
हरिद्वार । हरिद्वार लॉक डाउन होने के बाद भी सिडकुल और बहादराबाद में दस से अधिक कंपनियां खुलीं। सिडकुल में सूचना पर पहुंची सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग को कंपनियों में कार्य होता हुआ मिला। सीओ ने इन कंपनियों के अधिकारियों को लताड़ लगाई और जिला प्रशासन की अनुमति मिलने तक कंपनी को बंद रखे जाने के निर्देश दिए। सीओ सदर ने एसओ सिडकुल के साथ सिडकुल की कंपनियों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान जो कंपनियां खुली थी पुलिस ने उनको बंद करा दिया। पुलिस ने कंपनी संचालकों से कहा कि जब तक उनके पास जिला प्रशासन की अनुमति न हो तब तक कंपनियों में उत्पादन न किया जाये। उधर देहात क्षेत्र के कस्बा बहादराबाद में प्लास्टिक के डब्बे, पानी की टंकी और पैकिंग बनाने वाली कई कंपनियां खुली हुई थी। सोमवार को सिडकुल पुलिस को सेक्टर सात स्थित एक कंपनी में उत्पादन होने की सूचना मिली सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग, एसओ प्रशांत बहुगुणा पुलिस बल के साथ कंपनी पहुचे थे। सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग ने कहा कि उनको कंपनी खुलने की सूचना मिली थी।