ग्रामीणों ने कंपनी पर गांव के रास्तों को बंद करने का आरोप लगाया, स्थानीय लोगों ने मामले में डीएम को सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार । रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम के सामने एक कंपनी पर गांव को जाने वाले रास्तों पर गेट लगाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सिडकुल ने जिस कंपनी को जमीन दी है उसने रास्ते बंद कर दिए हैं। शनिवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली और स्थानीय लोगों ने मामले में डीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि सिडकुल ने गांव से सटी हुई कुछ भूमि एक कंपनी को अलाट कर दी है। कंपनी ने गांव के दोनों मुख्य रास्तों को बंद कर दिया। इससे ग्रामीणों में रोष है। राव आफाक अली ने कहा कि जिस स्थान पर कंपनी ने गेट लगाए हैं, वह स्कूल, तालाब और गांव में जाने वाले रास्ते हैं। सैकड़ों वर्षों से इन पर आवागमन होता आया है। आरोप लगाया कि कंपनी के रास्तों पर तो गेट लगा रही है।ज्ञापन देने वालों में मुसर्रत, राव साहजे, मेहताब, इरशाद, गुलशेर, मंगता, फरमान अली, शहजाद खान, नौशाद, दिलशाद खान, निजाम पठान, जयपाल, नाथीराम, अमरीश कुमार, दानिश, रामकमार, अरविंद पाल आदि शामिल रहे।