शौक पूरा करने को नाबालिगों ने चुराए स्कूटर, सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों को पकड़ा
हरिद्वार । शौक पूरा करने के लिए दो नाबालिगों ने दो दोपहिया वाहन चोरी किए थे। सीसीटीवी कैमरे की मदद से शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी हुए वाहन बरामद करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया। शहर कोतवाली में शास्त्री वासुदेव जोशी निवासी नई बस्ती रामगढ़ और लाल बहादुर निवासी ब्रह्मपुरी ने स्कूटर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमांई ने जब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली तब दो किशोर दिखे। पुलिस ने ज्वालापुर क्षेत्र के रहने वाले दोनों किशोरों को पकड़कर उनकी निशानदेही पर स्कूटर बरामद कर लिए। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने कबूला कि उनके पास स्कूटर नहीं था, इसलिए शौक को पूरा करने के लिए अपने लिए एक-एक स्कूटर चोरी किया था। चौकी प्रभारी ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है, जो किशोरों ने अपने एक परिचित से ली थी। दोनों किशोर कई वर्ष पूर्व पढ़ाई छोड़ चुके हैं। बताया कि दोनों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है।