भाजपा चोर दरवाजों से पंचायतों पर कब्जा करना चाहती है: आफाक अली
हरिद्वार । पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर नियम विरुद्ध परिसीमन करने के आरोप लगाया है। राव आफाक ने प्रेस वार्ता कर कहा कि भाजपा चोर दरवाजों से पंचायतों में कब्जा करना चाहती है। सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायतों में हेरफेर कर जिला पंचायत की सलेमपुर सीट का नाम ही समाप्त कर दिया गया। इतना ही नहीं ग्राम पंचायत को दो टुकड़ों में विभाजित कर दिया गया है। जो नियम व भौगोलिक आधार के विरुद्ध है। पंचायत के एक टुकड़े को बहादराबाद और दूसरे को बोंगला ग्राम से जोड़ा गया है। ग्राम पंचायत के वार्डों को भी नियम विरुद्ध बनाया गया है। ग्राम सलेमपुर, दादूपुर और गोविंदपुर को मिलाकर एक जिला पंचायत बनती थी। उन्होंने दोनों क्षेत्र पंचायतों को मिलाकर पूर्व की भांति सलेमपुर नाम से जिला पंचायत सीट को बहाल रखा जाए। जिससे लोकतंत्र को मजबूती मिल सके। इसके लिए एक आपत्ति पत्र जिला अधिकारी को भेजा गया है। आपत्ति करने वालों में साधुराम चैहान, गुलसनव्वर चौधरी, ललितकांत, नाथीराम, विकास चौहान, धर्मेन्द्र चैहान, लक्ष्य चैहान, दाताराम चैहान, कुलदीप कुमार, साहब सिंह, मनोज सैनी, मुकुल चैहान, लाल्ला प्रधान, दिलशाद खान, राव कासिफ, शाहबाज अली एडवोकेट, राव हामिद, साजिद अब्बासी, राव सफर्रत, निजाम पठान आदि शामिल रहे।