नारसन के कुमराडी गांव में राशन डीलर पर परेशान करने का आरोप, खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए
नारसन । नारसन ब्लॉक के गांव कुमराडी में राशन डीलर पर राशन कार्डधारकों को परेशान करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उनके राशन कार्ड भी फाड़ दिए गए। शिकायत पर खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी गांव में पहुंचे तथा उन्होंने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। देश में चल रहे लॉकडाउन के चलते सरकार द्वारा राशन की सरकारी दुकानों से राशन कार्ड धारकों को अप्रैल से जून तक का राशन एडवांस में दिया जा रहा है। ऐसी कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं कि राशन डीलर लगातार इसमें गड़बड़ी करने पर लगे हुए हैं। आरोप है कि बुधवार को नारसन ब्लॉक के गांव कुमराडी में राशन डीलर द्वारा कुछ महिलाओं के साथ अभद्रता की गई। साथ ही उनके राशन कार्ड भी फाड़ कर फेंक दिए गए। गांव के अंग्रेज सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी के नाम पर बने राशन कार्ड को राशन डीलर ने फाड़ कर फेंक दिया। आरोप है कि राशन डीलर लगातार लोगों के साथ अभद्रता करता है। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष संदीप खटाना के पास जब शिकायत पहुंची तो उनके द्वारा एएसडीएम गोपाल सिंह चौहान को मामले से अवगत कराया गया। जिसके बाद खाद्य आपूर्ति अधिकारी पंकज बड़थ्वाल और अन्य अधिकारी गांव में पहुंचे तथा उन्होंने राशन डीलर के अभिलेखों की जांच की। साथ ही पीड़ित ग्रामीणों के बयान भी दर्ज किए। खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है साथ ही ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि राशन डीलर के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाएगी।