प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह का भगवानपुर भाजपा मंडल कर रहा है पालन: सुनील बंसल
भगवानपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाजपा के स्थापना दिवस पर किए गए पांच आगृहों को लेकर आज 9 अप्रैल को मंडल कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील बंसल ने कार्यकर्ताओं से तत्परता से काम करने के निर्देश दिए हैं। भाजपा के मंडल मीडिया प्रभारी सुनील उर्फ कुक्कू पंडित आजाद क्रांतिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के इन आग्रहों में अंत्योदय की भावना छिपी है ताकि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को इस संकट के समय किसी प्रकार की समस्याओं से ना जूझना पड़े! प्रधानमंत्री ने पहला आग्रह गरीबों को राशन के लिए सेवा अभियान चलाने को कहा है और यह अपेक्षा की है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे! दूसरा आग्रह बीमारी से बचने के लिए खुद भी फेस कवर रखें और अपने आस-पास के पांच – सात व्यक्तियों के लिए भी फेस कवर अथवा मास्क बनवा कर वितरित करें। तीसरा आग्रह अपने-अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य ,सुरक्षा स्वच्छता व अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों व अधिकारियों को स्वयं धन्यवाद व आभार व्यक्त करने के साथ साथ अन्य लोगों से भी उनको धन्यवाद मैसेज भिजवाना! प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से चौथा आग्रह केंद्र सरकार के तैयार किए गए आरोग्य सेतु ऐप की जानकारी लोगों तक पहुंचाने और उसे फोन पर डाउनलोड करवाने का किया है! मोदी ने अंतिम वे पांचवा आग्रह प्रधानमंत्री केयर फंड में खुद भी सहयोग करने और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने के लिए किया है। मंडल महामंत्री कमल वर्मा ने इस संबंध में सभी मंडल के कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री के आग्रहों को अनुशासन वे सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को ध्यान में रखें इस अवसर पर संजय बंसल, शुभम शर्मा चाणक्य, संजय धीमान, निशांत शर्मा, कमल वर्मा, सुमित शर्मा आदि मौजूद रहे।