कोरोना योद्धाओं का सम्मान जो नहीं करेगा जमालपुर खुर्द गांव उसका करेंगा बहिष्कार, समाजसेवी हितेश चौहान ने कहा सभी करें लाॅकडाउन का पालन, कोरोना योद्धाओं का करें सम्मान
हरिद्वार । जमालपुर खुर्द के द्वारा सरकार और प्रशासन के लाॅकडाउन का पूरा का पूरा पालन किया जा रहा है। जमालपुर खुर्द के लोगो ने एक ऐलान किया है कि जो लोग डाक्टर , नर्स पुलिस कर्मी , सफाई कर्मी का ऐसे समय मे सम्मान नही कर रहे है। उनका जमालपुर खुर्द के लोगो सामाजिक बहिष्कार करेंगे। इसलिय सभी लोग लाॅकडाउन का पालन करें। कोरोना योद्धाओं का सम्मान करे। इस मौके पर हितेश चौहान, बृजेश चौहान, अतुल चौहान, आशु चौहान, अरविंद चौहान, नीरज चौहान, योगेंद्र चौहान, बरखा रानी, शैफाली चौहान आदि मौजूद रहे ।