मिल ने गन्ने का दस करोड़ का भुगतान किया, जल्द ही किसानों के खाते में भेज दिया जाएगा पैसा
रुड़की । लक्सर स्थित राय बहादुर नारायण सिंह चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक अजय कुमार खंडेलवाल ने बताया कि मिल ने पिछले पेराई सत्र 2021-22 में 15 मई तक गन्ने की पेराई की थी। इसमें से 10 मई तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान मिल ने पहले ही गन्ना समितियों के माध्यम से किसानों को दिया जा चुका है। इसके बाद 11 मई से 15 मई को सत्र समाप्त होने तक का बकाया 10 करोड़ 5 लाख रुपये के भुगतान का चेक भी शनिवार को गन्ना समितियों को दे दिया गया है। लक्सर गन्ना समिति के प्रभारी सचिव सूरजभान सिंह ने बताया कि चेक पहले समिति के खाते में लगेगा। इसका पैसा समिति के खाते में आने के बाद इसे किसानों के खाते में भेजा जाएगा।