सावित्री बाई फुले समाज के गरीब मजदूर लोगों की आवाज थी, इमलीखेड़ा में मनाई गई माता सावित्री बाई फुले की जयंती
कलियर । नगर पंचायत इमलीखेड़ा में पिछड़े बहुजन एकता मंच के पदाधिकारियों ने माता सावित्रीबाई फुले की जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। माता सावित्रीबाई फुले ने दलितों पिछड़ों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उन्होंने महिला शिक्षा के लिए अनेकों पाठशालाओं की स्थापना की। दलितों पिछड़ों को शिक्षा का अधिकार दिलाया। इस दौरान सभी लोगों ने शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पिछड़े बहुजन एकता मंच के जिलाध्यक्ष पवन पाल, मुख्य प्रवक्ता युवराज अंकित सैनी, मधुसूदन देवा, मुकुल सैनी, मोहित सैनी, मोनू पाल, ललित सैनी, विकास सैनी, डॉ मुकेश सैनी आदि मौजूद रहे।