जीवन में अनुशासन से ही मिलती है सफलता: यादवेंद्र शरण
बहादराबाद। राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार में जूलॉजी विभागाध्यक्ष प्रतिभा गिरी व भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रेरणा राजपूत के संयुक्त नेतृत्व में विद्यार्थी जीवन में अनुशासन के महत्व विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया । इस अवसर पर प्रतिभा गिरी ने विद्यार्थियों को अनुशासन के महत्व पर संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान जीवन में हम अनुशासन को लाकर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि हम विद्यार्थी जीवन में अपना ध्यान सिर्फ पढ़ाई पर दें, ताकि हम अपनी मंजिल को पा सके। इस सेमिनार में कॉलेज की सायना, आयशा, दीया राजपूत, भावना, साहिबा, नबिया, प्राची, अंशिका, हिमानी, राजा, आंचल, मुस्कान, प्राची वर्मा, आदि छात्रों ने बड़ी उत्सुकता से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर यादवेंद्र शरण, भूकंपीय विभाग, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की ने कहा कि आज का युवा वर्ग अनुशासन से दूर होता जा रहा है। जिस अनुशासन की शिक्षा उसे जीवन में प्रारंभ से सीखनी चाहिए थी वह सीख नहीं पाया। इसलिए हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम ईमानदारी से विद्यार्थी को अनुशासन की शिक्षा दें और वह भी ईमानदारी से अनुशासन को अपने जीवन में धारण करें। जीवन में अनुशासन से ही सफलता मिलती है। यदि मनुष्य अनुशासन में जीवन-यापन करता है, तो वह स्वयं के लिए सुखद और उज्जवल भविष्य की राह निर्धारित करता है ।
राजकमल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान ने कहा कि अनुशासन की भावना से जब कोई कार्य किया जाता है तो सफलता की संभावना कई गुणा बढ़ जाती है. अनुशासन कार्य को समय पर पूर्ण करने के लिए प्रेरित करता है। अनुशासन कार्य की गुणवत्ता में भी वृद्धि करता है, जिस कारण आपका कार्य दूसरों से भिन्न दिखाई देता है। इस अवसर पर कार्यक्रम में श्रीमती राजेश देवी सचिव राजकमल कॉलेज, दुष्यंत प्रताप, नितिन चौहान, डॉ गीता साहा, अजय कुमार, विनीत कुमार, आस्था यादव, गुंजन चौहान, नैंसी चौहान, वेदांश कौशिक, अविनाश, स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों सहित कई लोग उपस्थित रहे।