भाजपाइयों ने किया नकल विरोधी कानून का स्वागत, कहा-इस कानून के आने के बाद काबिल युवा बढ़ेंगे आगे
रुड़की । नकल विरोधी कानून पास होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। भाजपाइयों ने कहा कि इस कानून के आने के बाद काबिल युवा आगे बढ़ेंगे। सिविल लाइंस स्थित जिला पंचायत अतिथि गृह में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री भर्तियों के घोटालों के खुलासे के लिए काम कर रहे हैं। नकल कराने वाले आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे पहला नकल विरोधी कानून लागू किया गया।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रतिभा चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के किसी भी युवा के साथ गलत नहीं होने देंगे। कार्यक्रम में अशोक चौधरी, संजय त्यागी, सावित्री मंगला, दीपक पांडे, नेत्रपाल सिंह, अंकित, बबलू त्यागी, रामगोपाल शर्मा, नील कमल शर्मा, रतन सिंह, देवेंद्र, प्रदीप चौहान, विपिन कुमार, सुमन रौतेला, ममता राणा, प्रवीण कुमार, विपुल कुमार, ध्रुव गुप्ता, अकाश सिंह सैनी, अंकुश चौधरी, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।