पतंजलि में फर्जी डॉक्टर बनकर घूम रहा योग का छात्र गिरफ्तार
बहादराबाद । रुड़की-हरिद्वार रोड पर स्थित पतंजलि योगपीठ हॉस्पिटल में पतंजलि आयुर्वेद संस्थान का फर्जी आईडी कार्ड गले में डालकर घूम रहे एक फर्जी डॉक्टर को सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ लिया। पतंजलि योगपीठ के कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने फर्जी आईडी कार्ड बनाने और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है। मेडिकल जांच के बाद आरोपी युवक को जेल भेज दिया है। आरोपी युवक एक सरकारी संस्थान में तृतीय वर्ष का योग का छात्र है। शनिवार शाम पतंजलि योगपीठ हॉस्पिटल परिसर में सक्यिोरिटी गार्ड को एक व्यक्ति घूमता हुआ मिला। सिक्योरिटी को युवक ने पूछताछ में अपना परिचय पतंजलि योगपीठ में डॉक्टर के रूप में दिया।
सिक्योरिटी गार्ड ने जब हॉस्पिटल में जानकारी जुटाई तो इस नाम का कोई डॉक्टर नहीं था। आईडी कार्ड भी फर्जी था। पतंजलि योगपीठ के कर्मचारी का आरोप है की अन्य लोगों के साथ मिलकर संस्थान का नाम प्रयोग कर फर्जी आईडी कार्ड और अन्य दस्तावेज तैयार कर लोगों से धोखाधड़ी की जाती है। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि रमन पंवार पुत्र सैन निवासी दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट कनखल की शिकायत पर राहुल सिंह पुत्र महेंद्र निवासी गडपुर नगर नवादा बिहार हाल आरोग्यम के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट से जेल भेज दिया है।