शहर से लेकर देहात तक किया गया होलिका पूजन, महिलाओं ने मांगी परिवार की सुख-स्मृद्धि
रुड़की । कस्बे और आसपास के गांव की महिलाओं ने होलिका दहन स्थलों पर पहुंचकर भक्तिभाव से होलिका पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान पुलिस-प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में जुटा रहा।
मंगलवार को कस्बे और देहात क्षेत्रों में सभी गांव-मोहल्लों और चौराहों पर होलिका को भव्य रूप से सजाया गया। परंपरा के अनुसार सनातन धर्म को मानने वाली महिलाओं ने नये अनाज और पुष्प, मिठाई, गोबर के बड़कूले चढ़ाने के बाद होली की परिक्रमा कर सुख-समृद्धि की कामना की। जिसमें नव विवाहिताओं ने होली का पूजन कर बड़ों का आशीर्वाद लिया। घरों में प्रसाद वितरण किया गया। होली पर सजी-धजी सुहागिनों ने भी होलिका स्थल पर पहुंचकर विभिन्न पकवानों, पुष्पों और अन्य पूजन सामग्री से पूजा-अर्चना की।