राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-15 में पंखे एवं बच्चों को निशुल्क वितरित की गई पाठन सामग्री

रुड़की । रोटरी क्लब रुड़की की ओर से सिविल लाईन स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-15 में पढ़ रहे बच्चों को निशुल्क शिक्षण सामग्री एवं स्कूल के लिए पंखे दिए गए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर गौरव गोयल और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव साह रहे।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि बच्चों में देश का भविष्य छिपा है तथा बच्चे शिक्षित होंगे तो देश भी उन्नत होगा और तभी एक स्वस्थ समाज का भी निर्माण होगा।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने कहा शिक्षा ग्रहण करना प्रत्येक छात्र का कर्तव्य है।

सुभाष सरीन ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा पूर्व में भी समाज सेवा के कार्य किए जाते रहे हैं।अन्य संस्थाओं को भी इनसे सीख लेनी चाहिए।अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि रोटरी क्लब की ओर से आज विद्यालय को पंखे और पाठ्य सामग्री की व्यवस्था की गई है।रोटरी आरसीसी की अध्यक्षा पूजा नंदा ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन में अंधकार होता है।कवंदना मोहन ने कहा कि रोटरी क्लब की तरफ से आगे भी इस प्रकार के कार्य किए जाते रहेंगे।विद्यालय की प्रधानाचार्य अंचला प्रधान,सहायक अध्यापिका मेहरून्निसा,सहायक अध्यापिका सरिता त्यागी,विनय शर्मा,प्रेम सरीन,अशोक अरोड़ा,वंदना मोहन,रीना नैथानी व अल्का मित्तल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share