गली-मोहल्लों में चलाया सफाई अभियान, आमजन को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रुड़की । नगर पंचायत रामपुर प्रशासन द्वारा दूसरे दिन भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। आज पूरे स्टाफ ने रामपुर से लेकर सालियर तक स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें गुरु राम राय पब्लिक स्कूल,डिग्री कॉलेज, पुलिस चौकी व अन्य सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई कराई गई । रुड़की- देहरादून राजमार्ग के दोनों ओर का कूड़ा भी उठवाया गया। इस बीच में जो भी व्यक्ति मिला। उसे नगर पंचायत रामपुर के स्टाफ ने स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। सभी को बताया और समझाया कि स्वच्छता अपनाने से ही हम बीमारियों से मुक्ति पा सकते हैं।

प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। रामपुर के ग्रामीणों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें अपने घर के आंगन को अच्छे से साफ-सुथरा रखने व नालियों में पॉलिथीन, प्लास्टिक व गंदगी से सना कोई भी कागज न डालने के लिए कहा गया। समझाया गया कि यदि पॉलिथीन और प्लास्टिक का उपयोग किया जाएगा तो इससे आम व्यक्ति के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा और जो प्लास्टिक गली- मोहल्ले में फेंकी जाती है उसको कई बार पशु खा लेता है। जिससे कि वह बीमार हो जाता है। अधिशासी अधिकारी अंकित राणा ने बताया है कि स्वच्छता अभियान जारी रहेगा डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों को समझाया और बताया जाएगा कि साफ सुथरा रहना क्यों जरूरी है। इसके क्या क्या फायदे हैं । स्वच्छता अभियान में सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा। जागरूक ग्रामीण स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं । पूरा स्टाफ स्वच्छता अभियान में जुटा हुआ है। इसी के साथ मानसून की दृष्टि से नालों व नालियों की सफाई भी कराई जा रही है। ताकि बरसात शुरू होने पर जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े। स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। दो दिन के स्वच्छता अभियान चलाने के बाद से ही गली मोहल्ले काफी अच्छे और साफ-सुथरे नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया है कि ग्रामीण कूड़ेदान में कूड़ा डाल रहे हैं। जिन ग्रामीणों को स्वच्छता के मायने नहीं मालूम थे अब वह जागरूक होने के बाद कूड़ा कूड़ेदान में ही डाल रहे हैं।मोहम्मद अब्दुल्ला,फिरोज सादिक ,विजय, रिनू राणा, पूजा, जॉनी, मनजीत समस्त स्टाफ ने सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया है सभी को स्वच्छता अपनाए जाने के लिए प्रेरित किया है सालियर गांव में भी स्वच्छता अभियान काफी तेजी से चलाया गया है नगर पंचायत रामपुर के क्षेत्र में जितने भी शिक्षण संस्थाएं है। वहां पर भी स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई कराई जा रही है धार्मिक स्थलों के पहुंच मार्ग को भी साफ सुथरा बनाया जा रहा है। नगर पंचायत स्टाफ के सभी लोगों ने ग्रामीणों को यह भी बताया कि यदि घर के आंगन में गंदगी फैलेगी और कूड़ेदान के बजाय कूड़ा गली में फेंका जाएगा तो इससे मच्छर मक्खी उत्पन्न होंगे जो की बीमारी को फैलाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *