देश की तरक्की है हम सबकी जिम्मेदारी, नगर पंचायत रामपुर की ओर से मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत आज भव्य कार्यक्रम आयोजित
रुड़की। नगर पंचायत रामपुर की ओर से मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत आज भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने राष्ट्रीय भावना को बढ़ावा देने और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की।दिल्ली- देहरादून राजमार्ग पर नगर पंचायत रामपुर में स्थित वसुंधरा वाटिका में आज मेरी माटी मेरा देश अभियान पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें स्वतंत्रता सेनानी रहे हकीम मोहम्मद यासीन के पुत्र डॉक्टर मोहम्मद वसीम को सम्मानित किया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अंकित राणा ने कहा है कि भारत सरकार ने “मेरी माटी, मेरा देश” नाम से एक अभियान शुरू किया है। आकाशवाणी पर अपने नवीनतम मन की बात शो में प्रधान मंत्री ने इस अभियान के बारे में बात की। “मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन” मेरी माटी मेरा देश अभियान का नारा है। कार्यक्रम 9 अगस्त से शुरू हुआ जो 30 अगस्त 2023 तक चलेगा। इस अभियान का प्राथमिक उद्देश्य उन साहसी शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और बहादुर महिलाओं को सम्मान और श्रद्धांजलि देना है जिन्होंने पूरे भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में सेवा की। अधिशासी अधिकारी ने इस अवसर पर स्वच्छता अपनाए जाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि आमजन के पूरी तरह स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता अपनाना जरूरी है। उन्होंने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों को धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मोहम्मद अब्दुल्ला ने कहा है कि
इस वर्ष, “जनभागीदारी” को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय, पंचायत, ब्लॉक, ग्रामीण, शहरी, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इस अभियान के तहत देश के अलग-अलग हिस्सों से मिट्टी को 7500 कलशों में इकट्ठा कर देश की राजधानी दिल्ली ले जाया जाएगा। इस मिट्टी का उपयोग दिल्ली में कर्तव्य पथ के निकट “अमृत वाटिका” नामक उद्यान बनाने में किया जाएगा। अभियान के हिस्से के रूप में, शिलाफलकम, या स्मारक पट्टिकाएँ लगाई जाएंगी। बहादुरों के प्रयासों का सम्मान करने के लिए पंच प्राण प्रतिज्ञा, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन आदि कार्यक्रम भी हो रहे हैं। के कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेनू, दयाल सिंह बिष्ट, मोहम्मद फिरोज, मयंक, मनजीत,पूजा ,जान मोहम्मद सुरेंद्र कश्यप ,डॉक्टर मोइन लोग मौजूद रहे। सभी ने राष्ट्रीयता और सामाजिकता की शपथ ली।पौधारोपण किया गया।