डेंगू की रोकथाम के लिए सभी को करना होगा मिलकर प्रयास, महानगर व्यापार मंडल ने डेंगू, वायरल बीमारियों के तेजी से बढ़ने पर चिंता जताई
हरिद्वार । महानगर व्यापार मंडल ने जिले में डेंगू, वायरल बीमारियों के तेजी से बढ़ने पर चिंता जताई। स्वास्थ्य विभाग से अस्पतालों में सेवाएं बढ़ाने की मांग की। फॉगिंग, कीटनाशक छिड़काव को लेकर संबंधित विभागों को निर्देशित करने की मांग की है। संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बैठक में कहा कि जिले में बढ़ते डेंगू, वायरल, फ्लू को देखते हुए इसकी रोकथाम को कदम उठाने की जरूरत है। जल्द रोकथाम के लिए कारगर उपाय नहीं किए गए तो हालात और खराब हो सकते हैं। हरिद्वार में फैल रहे वायरल, डेंगू के मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, जनप्रतिंधियो को काम करना होगा। जागरूकता अभियान के साथ युद्धस्तर पर कीटनाशक के छिड़काव और रात में फॉगिंग की जानी चाहिए । जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा। अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए घरों के आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि अस्पतालों में बेड बढ़ाए जाएं। बैठक में कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, सोनू चौधरी, रणवीर शर्मा,पंकज मांटा, गौरव गोतम, तेजपाल सैनी, अमन कुमार, विशाल शर्मा, गोपाल कुमार, भूदेव शर्मा, मनोज ठाकुर मौजूद रहे।