रुड़की में संपन्न हुई उत्तराखंड किसान मोर्चा की महापंचायत, अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा-बर्दाश्त नहीं करेंगे किसानों की उपेक्षा
रुड़की । उत्तराखंड किसान मोर्चा के बैनर तले आयोजित किसान महा पंचायत में सरकार से आपदा में फसलों के नुकसान का मुआवजा कम से कम दस हजार रुपये प्रति बीघा देने, एक साल तक ट्यूबवेलों की बिजली मुफ्त देने तथा आगामी सीजन में गन्ने का मूल्य 600 रुपये कुंतल घोषित करने की मांग उठाई गई।सिविल लाइंस क्षेत्र से सटे जादूगर रोड पर आयोजित महापंचायत में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है। पिछले दिनों आई आपदा ने किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया है। फसलें चौपट हो गई हैं, इससे किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। किसानों के सामने परिवार पालना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार मुआवजे के नाम पर किसानों को चंद रुपये देकर टालने का काम कर रही है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर आकिल हसन, दीपक पुंडीर, मुनेश त्यागी, महिपाल सिंह, बाबूराम, सोनी रोड, पप्पू भाटिया समेत कई किसान मौजूद रहे।